अमर शहीद अखिलेश राय की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

बिहार :- समस्तीपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में जिला राजद के पूर्व उपाध्यक्ष अमर शहीद अखिलेश राय एवम् स्वर्गीय राम उद्देश्य राय की 14 वीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा घोषित लॉक डॉन की वजह से कार्यक्रम को अति संक्षिप्त रखा गया जिसमें परिवार एवं  कुछ नजदीकी लोगों ने हिस्सा लिया। तथा उनके आवास के समीप अवस्थित  स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा -सुमन समर्पित की गयी l इस मौके पर वरिष्ठ राजद नेता नंद किशोर यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें गरीबों का हमदर्द बताया और कहा कि वह अपने कीर्ति से अमर हो चुके हैं वह सदैव गरीबों, वंचितों की आवाज बनकर  उनकी समस्या के समाधान के लिए तत्पर खड़ा रहने वाले समस्तीपुर के एक सच्चे सपूत थे जिनकी कमी को आने वाले कई वर्षों के बाद भी नहीं भरा जा सका। शहीद अखिलेश राय कि ऐसी शख्सियत थी कि कोई भी सामान्य व्यक्ति उनकी जगह नहीं ले सकता। उनकी कार्य करने की शैली अद्वितीय थी। वह सदैव  निस्वार्थ भाव से  कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित रहा करते थेl श्रद्धांजलि सभा के मौके पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, अवधेश राय (मास्टर साहब) , विशाल कुमार, अमन कुमार,श्याम देव शर्मा, अजीत कुमार मिश्र, नंदकिशोर यादव, उमेश राय,प्रेम प्रकाश वर्मा, संजय नायक, नवीन कुमार( प्रखंड प्रधान महासचिव ताजपुर) , कमलेश कुमार कमल, हेमन राय, दिलीप लाल, अमरजीत कुमार , अभिनंदन दिनेश करण, भास्कर ,वैष्णवी, हर्षिका, राजीव कुमार राय आदि लोग उपस्थित रहे। उपरोक्त आशय की जानकारी युवा राजद के जिला मीडिया प्रभारी संजय नायक ने प्रेस को दी।

रिपोर्ट :- सिकन्दर हई

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...