कांग्रेस द्वारा रूपनारायणपुर पंचायत को एक पिकअप वाहन क्षेत्र के कचरो के डम्पिंग लिए दिया गया

admin
By
admin
1 Min Read

बंगाल(आसनसोल) :-सोमवार सालानपुर ब्लॉक में बाराबनी बिधायक की उपस्तिथि में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा रूपनारायणपुर ग्रामपंचायत को क्षेत्र के कचरों को एकत्रित कर अन्य स्थान पर डम्पिंग करने के लिए एक पिकअप वाहन दिया गया।

बारबानी बिधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र कही भी गंदगी ना हो इसके लिए सालानपुर तृणमूल कांग्रेस ने कचरा फेकने के लिए एक वाहन रूपनारायणपुर पंचायत को दिया गया है।

जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह-अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत प्रधान रानू रॉय, पंचायत सदस्य कल्याणी रक्षित, आशुतोष तिवारी उपस्तिथ थे।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Share This Article