राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर का खुलासा हुआ है | राज्य के स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल मामलों में 80% मामले ऐसे सामने आये हैं जिनमे मरीज के अंदर संक्रमण का कोई भी लक्षण पहले से नहीं दिख रहा था | इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद डॉक्टर्स में हड़कंप मचा हुआ है | स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन मरीजों में पहले से संक्रमण के लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं वे समाज में “साइलेंट कैरियर” का काम कर रहे हैं |
ICMR के आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते तक आये मरीजों में 69% ऐसे थे जिनमे कोरोना के लक्षण पहले से नहीं दिख रहे थे | अब अकेले राजस्थान में यह आंकड़ा 80% पर पहुंच गया है | वे मरीज जिनमे पहले से लक्षण नहीं दिखते, कमजोर इम्युनिटी और बुजुर्गों के लिए बड़ा खतरा हैं | साथ ही कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी ऐसे में बढ़ जाता जब संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल पाता | राजस्थान में कोटा, भरतपुर, जयपुर, टोंक, जोधपुर, और अजमेर ऐसे जिले हैं, जिनमे कोरोना मरीजों की संख्या प्रत्येक जिले में 100 के पार जा चुकी है |