कोरोना के कारण लगे देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण बंद पड़ी सार्वजनिक यातायात परिवहन व्यवस्था फिर एक बार पटरी पर लौटते हुए दिखाई दे रही है। इसी बीच एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ान भरने वाले विमानों और 1 जून से इंटरनेशनल उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। एयर इंडिया की वेबसाइट के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘‘वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं के कारण वर्तमान में हम तीन मई, 2020 की तारीख तक घरेलू एवं 31 मई, 2020 तक की तारीख तक की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग नहीं कर रहे हैं।’’
हालांकि जरूरी नहीं कि टिकट बुकिंग के बाद फ्लाइट चालू कर दी जाये। इससे पहले रेलवे ने भी पहला लाॅकडाउन खत्म होने की तारीख के बाद से रेल टिकट बुक करने शुरू कर दिये थे, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा लाॅकडाउन बढ़ाने के बाद रेलवे को टिकट की धनराशि वापस करनी पड़ी।