यदि आपने किसी को पैसा(धन) दिया हो या अन्य गतिविधियों के चलते आपको किसी से पैसा लेना हो और यदि आपको सामने वाला व्यक्ति पैसा देने में आनाकानी कर रहा हो या आपको आपका वह पैसा डूबता नजर आ रहा हो तो यह कुछ सिद्ध एवं अचूक उपायओ को करके देखें आपकी मेहनत का पैसा आपको जरूर मिल जाएगा।
कभी-कभी हम अपने मित्रों परिजनों या अन्य किसी को उनकी जरूरत के समय में कुछ पैसा दया वश उधार दे देते हैं या व्यापार आदि में देंन लेन के चलते कुछ पैसा उधार हो जाता है और सामने वाला आपका कर्ज चुकाने में आनाकानी करने लगता है और यदि उसकी नियत में खोट आ जाती है और आपको लगता है कि वह अब पैसा नहीं लौट आएगा तब आपको बहुत मानसिक अशांति पीड़ा का सामना करना पड़ता है किंतु अब आप चिंता को छोड़कर इन उपायों को आजमा कर देखिए व समस्त चिंता लक्ष्मी नारायण के चरणों मे छोड़े निश्चित ही आपको रुके हुए या फंसे हुए धन की प्राप्ति होगी
रुके हुए धन फसने के कारण
- यदि कुंडली के बारह भाव में कोई पाप ग्रह क्रूर ग्रह बैठे हो तो
- यदि पैसा राहु की दशा अथवा राहु काल में दिया गया हो तब
- यदि पैसा या धन केतु की दशा अथवा केतु काल में दिया गया हो
- शनि देव कुंडली मे मारक या पीड़ा दाई हो
उपाय व टोटके –
1. हनुमान जी की शरण में जाएं मंगलवार अथवा शनिवार को राम रक्षा स्त्रोत व हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान मंदिर में बैठकर करें व राम नाम का जाप 108 बार
- प्रातः नहाने के पश्चात तांबे के लोटे में जल ले और उसमें लाल मिर्च के कुछ दाने डालकर सूर्य देव को अर्पित करें एवं ओम घणि सूर्याय नमः का जाप करें
- यदि यह पीड़ा शनि देव की वजह से है तो आप एक मुट्ठी काले तिल को काले कुत्ते पर से 11 बार वार कर उसे चलती हुई सड़क पर जाने की सड़क पर घर से कहीं दूर जिस से कर्ज लेना हो उसके घर के सामने वाली रोड पर फेंक दे यह उपाय 11 बार अवश्य करें
- यदि यह पीड़ा मंगल देव के कारण है तो तीन मुखी रुद्राक्ष से शिव शंकर का अभिषेक करें
4 यदि यह पीड़ा राहु एवं केतु के कारण है तो एक काले कपड़े की पोटली में उड़द एवं 11 लोग डालकर उसे बांध ले और राहु एवं केतु के बीज मंत्रों का जाप करने के पश्चात उसे पानी में बहा दे अथवा जिस व्यक्ति से कर्ज लेना हूं उस व्यक्ति के घर के निकटतम चौराहे पर रख दें
उपरोक्त उपाय करने से निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा
और भी ऐसे सटीक उपाय है जिनको कुंडली विश्लेषण के बाद कुंडली मे ग्रहो की स्तथि के अनुसार किया जा सकता है विभिन्न उपयो व टोटको को करने से पहले कुंडली विवेचन अवश्य करावे ताकि यह उपाय आपके लिए सिर्फ उपाय नही अचूक उपाय बन सके।