नाले का पानी भरा कॉलोनी में लोग परेशान

जोधपुर :- शहर भैरव नाले का पानी श्रमिक कॉलोनी के घरों में घुसा आज  एक बीमार व्यक्ति की मृत्यु के बाद रात भर  पानी में बैठा था  परिवार आज जोधपुर शहर भैरव नाले का पानी वार्ड नंबर 4 व 5 के श्रमिक कॉलोनी वह डर्बी कॉलोनी में लोगों के घरों में घुसा व पूरी कॉलोनी के अंदर कॉलोनी के आसपास पानी ही पानी हो गया  श्रमिक कॉलोनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी उस परिवार ने वह उनके रिश्तेदार पानी में बैठे रहकर रात गुजारी भैरव नाला प्रताप नगर मसूरिया मिल्कमैन कॉलोनी सुभाष नगर खेमा का कुआ शोभातो की ढाणी होते हुए शोभातो की ढाणी के पास में नाला खत्म हो जाता है और यहां पर पानी खुले में फैल जाता है जिसके कारण यह पानी श्रमिक कॉलोनी और डर्बी कॉलोनी में घुस जाता है लोगों को रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर जोधपुर विकास प्राधिकरण को कई बार शिकायत की लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है आज सभी कॉलोनी वासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह प्रशासन को लिखित में ज्ञापन भी दिया जिसमें भीम सिंह जी राजपुरोहित लक्ष्मण साह सवाई सिंह जी  अशोक जी राजपुरोहित राजदेव यादव ओम प्रकाश गिरी आज राकेश घाटी वाल बाबू बंजारा सुरेश मेघवाल अनेक कार्यकर्ता प्रशासन को ज्ञापन दिया‌।

रिपोर्ट :- अय्याज अहमद

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...