फिरोजाबाद- थाना रामगढ़ क्षेत्र रैपुरा रोड के मोहल्ला शांति नगर में पति ने की अपनी पत्नी की हत्या वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का पति शराब का आदी था। आए दिन शराब के लिए महिला के साथ मारपीट करता था और पैसे मांगने को लेकर रोज लड़ाई झगड़े भी करता था। पैसे को लेकर पति ने आज अपनी पत्नी को सरिये से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। मौत के बाद शव को अर्थी पर रखकर बाहर निकला तो लोगों ने देखा कि इसने अपनी पत्नी को जान से मार दिया। आनन-फानन में लोगों ने थाना रामगढ़ पुलिस प्रशासन को सुचना दी। प्रशासन के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा।
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी