आईआईटी: रोबोटिक कुत्ते को देखकर लगा मजमा, सोशल मीडिया पर किया ट्रेंड

कानपुर। आईआईटी द्वारा बनाया गया पहला रोबोटिक कुत्ता इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के वाट्सअप ग्रुप व अन्य प्लेटफार्म पर छाया हुआ है। आईआईटी कैंपस में इस रोबोट का ट्रायल किया गया तो आवारा कुत्तों के झुंड ने इस रोबोट को घेर लिया। इस दौरान रोबोटिक कुत्ते में लगे कैमरों ने काफी कुछ कैद किया जो की एक सफलता मानी जा रही है। कई लोग मंगलवार से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो आईआईटी के यरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रोबोट को तैयार करने के बाद कुछ लड़के उसका ट्रायल करने के लिए कैंपस में ही खुले स्थान पर लेकर आए थे। यहां पर वह उसका ट्रायल कर रहे थे कि तभी उस रोबोट को देख दो कुत्ते भी मौके पर आ गए। कुत्ते जब पास आए तो पहले कुछ देर खड़े रहे फिर भौंकने लगे। यह देख वहां मौजूद अन्य लोग भी आ गए। इसके बाद लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद करना शुरू कर दिया।

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...