बाराबंकी।नवगठित संगठन जनकल्याण किसान एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने अपनी 11 सदस्य टीम के साथ बुधवार को महामहिम राज्यपाल को संबोधित 25 सूत्रीय ज्ञापन बाराबंकी जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपक गुप्ता को सौंपा। ज्ञापन में किसानों का जून 2020 तक कृषि संबंधी कर्ज माफ करना, फसली ऋण को ब्याज मुक्त दिया जाना,टिड्डीदलों द्वारा प्रभावित क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा,घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का जून 2020 तक बिजली बिल माफ एवं किसानों की फसल सिंचाई हेतु लगाए गए ट्यूबेलों को बिजली मुक्त करना,जंगली जानवरों से फसल व दुर्घटना बचाव हेतु जंगलो की व सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कराना, वन विभाग की भूमि पर मकान बनाकर निवास करने वाले गरीब मजदूर किसानों के नाम उस जमीन को आवंटित करना, किसानों की फसल में लागत का कम से कम 2 गुना फसल विक्रय मूल्य निर्धारित करना,जिसके लिए किसान आयोग का गठन या स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए। सरकार द्वारा निर्धारित उत्पादन खरीदने वालों के विरूद्ध सख्त कानून बनाना, किसानों पत्रकारों के सम्मान सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाना,गन्ना किसानों का त्वरित भुगतान, मनरेगा मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन, बाढ़ ग्रस्त इलाके के निवासियों को सुरक्षित जगहों पर वन विभाग की भूमि में बसाना उस भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधरोपण कराना, हाईस्कूल पास युवक-युवतियों को व्याज मुक्त ऋण दिलाना,प्राइवेट स्कूलों की शिक्षण शुल्क सीमा सरकार द्वारा निर्धारित करना तथा समान पाठ्यक्रम लागू कर बाजार में किताबे उपलब्ध कराना,मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षकों को सरकार द्वारा 3000/-रुपये प्रतिमाह मानदेय देना,पत्रकारों के लिए तहसील स्तर पर मीडिया हाउस का निर्माण,झोलाछाप डॉक्टरों को प्रशिक्षित कर इलाज करने की अनुमति देना,आवारा पशुओं के प्रति आवश्यक कदम उठाते हुए गोशालाओं में सुरक्षित करना व गोशालाओं में बाउंड्रीवाल बनाना,भ्रष्टाचार समाप्त करने हेतु बिचौलिया प्रथा पर विराम,आधारकार्ड के सरीखे गांवों में कैम्प लगाकर मजदूर का रजिस्ट्रेशन कर मजदूर कार्ड उपलब्ध कराना आदि शामिल है।इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवधेश कुमार यादव,जिला प्रभारी सुनील कुमार यादव,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव,जिला सचिव संजय कुमार व गुफरान वारसी,तहसील अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर धर्मराज यादव(पत्रकार),तहसील उपाध्यक्ष रामसनेहीघाट सूरज सिंह(पत्रकार),तहसील मीडिया प्रभारी नवाबगंज अंकित यादव(पत्रकार),ब्लॉक उपाध्यक्ष बंकी बलवंतसिंह( पत्रकार),ब्लॉक सचिव बंकी मोहित कुमार,दान सिंह एडवोकेट सहित ग्यारह सदस्यीय टीम मौजूद रही।
रिपोर्ट-: विकास चौहान