हापुड़ :- जनपद के श्रीनगर कालोनीं निवासी सहित तीन लोगों के खातों से ठगों ने साढ़े लाख रुपये साफ कर दिए।पुलिस ठगों का पता करनें में जुटी है।
लाकडाऊन व कोरोना महामारी के बीच साईबर ठग लोगों के खातों से रुपये साफ कर रहे है।
इसी मामलें में हापुड़ के श्रीनगर निवासी महिला अंजली शर्मा के एकांउट से साढ़ हजार व बाबूगढ़ निवासी संजय सिंह के खाते से पौने चार लाख व धौलाना निवासी कृष्ण कुमार के एटीएम से दस हजार रूपये निकाल लिए है। मैसेज मिलनें पर खातेदारों के होश उड़ गए और उन्होंनें थानें में तहरीर दी है
रिपोर्ट अतुल त्यागी