भोपाल(ग्वालियर)। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं और इन उपचुनाव में दोनों पार्टियों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है जहां भाजपा के शिवराज सिंह चौहान एवं चंबल के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रचार कर रहे हैं वहीं कांग्रेस के नेता भी पीछे नहीं है वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ वरिष्ठ नेता सचिन पायलट एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज जौरा एवं ग्वालियर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा एवं जौरा के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय के पक्ष में जोरा में सभा को संबोधित किया। सचिन पायलट एवं जीतू पटवारी ने कमलनाथ सरकार कार्यकारी के कई काम गिनाए। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पीछे के दरवाजे से फिर से मुख्यमंत्री बन गए और उनके कार्यकाल में व्यापम वह कई तरह के घोटाले हुए हैं जिन्हें उप चुनाव में जनता माफ नहीं करेगी।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के चंबल एरिया में उनके ही गढ़ में उनके मित्र रहे सचिन पायलट को कांग्रेस ने जिम्मेदारी सौंपी है तो पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज सभा सांसद दिग्विजय सिंह के भी मैदान में उतरने की बात कही जा रही है।
जोरा विधानसभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाषण में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगवा कर चेहरे से अपना मास्क उतार कर सुर्खियां भी बटोरी। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी सभा को संबोधित किया। यह उल्लेख नहीं है कि बोले चंबल की 16 सीटों में गुर्जर वोटों को साधने के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक सचिन पायलट को लगाया है। कांग्रेस के स्टार प्रचारक की 28 सीटों पर उतरेंगे जिसकी शुरुआत ग्वालियर चंबल से हुई है जिससे उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। ग्वालियर मुरैना चंबल क्षेत्र मैं 16 सीटों के अलावा कुल 28 सीटों पर उपचुनाव में पार्टियों के प्रत्याशियों ने प्रचार का रंग जमाना शुरू कर दिया है। कई सीटों पर तो कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें सांवेर, बदनावर, सुवासरा, आगर, मंदधाता, हाटपिपलिया के साथ-साथ चंबल एरिया की कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखा जा सकता है।
रिपोर्ट :: आसिफ खान