जीरापुर:- राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के ग्राम भानपुरा में गुरुवार को राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव प्रदेश महा सचिव एवं संघठन के शिल्पी दर्शन सिंह चोधरी प्रदेश महासचिव करतार सिंह राजपूत गुना जिले के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र भार्गव ग्राम भानपुरा पहुंचे ।
जहां पर अपने संघ के साथी सुरेश दांगी की धर्म पत्नी की आकाशमिक मृत्यु होने पर उनके घर श्रद्धांजलि अर्पित की वही शोक सभा मे भी सम्मिलित हुए।
प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव व सभी पदाधिकारियों द्वारा मृत आत्मा की आत्मा शांति हेतु पुष्प मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की l
सभी आगंतुक अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर मृत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी और सभी अतिथियों ने कहा कि हम सब मिलकर आज किए गए पौधारोपण और इस पौधों की सही देखभाल कर बड़ा करें यही हमारी ओर मृत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी वही सभी उपस्थित शिक्षक गणों वा शोक सभा में उपस्थित सभी स्वजनों से अपील की कि आगे से पौधारोपण कर पहाड़ी को हम हरा भरा करेंगे
रिपोर्टर:- कमल चौहान