मध्यप्रदेश(राजगढ़) :- आज जहा पूरी दुनिया मे कोरोना जैसी महामारी और लॉक डाउन के चलते गरीब मजदूर व्यक्ति जो कि बेचारे बेरोजगारी का सामना करते हुवे जैसे तैसे मासिक विद्युत बिल जमा करते है| वही एक गरीब उपभोक्ता जिसका मासिक बिल पहले 100 रु,आता था और अब 100 रु से बढकर 1500 से 3000 रु तक आ रहा है ,वही वार्डवासी में एक हरिजन महिला जिंसके घर से विद्युत कर्मचारि विद्युत लाइन के तार कनेक्शन के तार भी समेट कर ले आए,,महिला के द्वारा पैसा जमा करने पर भी सुपर वाइजर राकेश सुधोरीय ने बोला कि हम नही जानते है,।
और नगर के वार्ड क्र,14 जो कि अत्यंत गरीब बस्ती है और यहाँ पर जो बिल वितरण करते है ,,उनसे जब नगर वासी पूछते है तो वो बताते है कि हमे जितने बिल दिए जाते है । हम उतने ही बिल बाँटते है ,उसके बाद भी उपभोक्ताओं को समय पर बिल उपलब्ध नही हो पा राहै है,,तो इसमें सुपरवाइजर की जिम्मेदारी बनती है
वही विद्युत विभाग सुपर वाइजर छापीहेड़ा विद्युत विभाग अधिकारी(सुपर वाइजर) राकेश सुधोरीय से पूछने पर बताया,की इसमे हम क्या कर सकते है | नगर वासियो का कहना,, ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए|
रिपोर्ट राजू मालवीय