सौंख :- शनिवार को गांव तसिया में ग्रामीणों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले लैफ्टिनेंट अंकित कुंतल का स्वागत किया गया।
कस्बा के समीप गांव तसिया में लैफ्निेंट अंकित कुंतल का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश भगत, चेयरमैन भरत सिंह कुंुतल, बाबा कढे़रा सिंह शिक्षण संस्थान के व्यवस्थापक प्रहलाद सिंह ने लेफ्टिनेंट का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
और वेटरंस इंडिया पूर्व सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन नेत्रपाल सिंह ने पदाधिकारियो के साथ पहुंच कर लेफ्टिनेंट का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में चेयरमैन भरत सिंह कुंतल ने क्षेत्र के प्रतिभाओं को विभिन्न विभागों में आगे बढ़कर देश सेवा करने का आह्वान किया।
इस मौके पर पूर्व वीरपाल सिंह, गुड्डा चैधरी, लक्ष्मन चैधरी, जगदीश प्रसाद सत्यप्रकाश सिंह, भूपेंद्र चैधरी, रनवीर सिंह, हाकिम सिंह, महेंद्र सिंह वकिल, बाबूलाल, राजवीर सिंह, बबलेश, मनोज, सुशील सिंह, अमित आदि उपिस्थत थे।