हापुड़ :- रुप से कटान के लिए चर्चित रहे बुलन्दशहर रोड़ पर कोतवाल ने एक मकान पर छापा मारकर तीन कसाईयों को गिरफ्तार कर मीट व पशु काटनें वालें उपकरण बरामद किए।
कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर में अवैध रुप से मीट कटान की सूचना पर एक मकान पर छापा मारकर तीन कसाईयों को गिरफ्तार किया और मौके से मीट,पशु अवशेष व उपकरण बरामद किए है।
उल्लेखनीय हैं कि हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ पर पुलिस ने अनेक बार छापा मारकर मिनी कट्टीघर व पशुओं के अवैध कटान का भंड़ाफोड़ कर कसाईयो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है।
रिपोर्ट अतुल त्यागी