कानपुर : यातायात पुलिस शहर के यातायात को कितना भी सुगम बनाने की कोशिश करें। लेकिन कानपुर के यातायात का हाल बेहाल है। कई प्रयासों के बाद भी कानपुर में जाम की समस्या से निजाद नहीं मिल रहा। आज हमारी टीम ने टाटमिल चौराहे पर जाम में फंसे लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह लगभग आधे घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। और यह जाम आए दिन परेशानी का कारण बनता है।
आखिर क्या है झकरकटी बस अड्डे और टाटमिल के बीच लगने वाले जाम का कारण
अगर आप कानपुर में रहते हैं और आपको टाटमिल चौराहा पार करके घंटाघर या बस स्टैंड जाना पड़ता हो तो आपको बखूबी पता होगा कि आए दिन टाटमिल चौराहे पर अत्याधिक ट्रैफिक जाम रहता है। जाम लगने का कारण जब राहगीरों से पूछा तो उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ना तो यह ध्यान देती है। कि सवारी भर रहे ऑटो रिक्शा चौराहे से चिपक कर ही सवारियां बैठाती रहते हैं। और पीछे चौराहे से निकलने वाले वाहन हॉर्न बजाकर रास्ता मांगते रहते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है। यह प्रक्रिया दिन भर यूं ही चलती है। कभी-कभी यही जाम का कारण भी बनती है। जाम लगने का कारण सड़क के किनारे अवैध रूप से लगी दुकानें भी हैं। जिसके कारण सड़क पर आए दिन जाम लगता रहता है। जाम लगने का एक कारण और है सरकारी रोडवेज बस सड़क के किनारे खड़े होकर सवारियां बैठी है जिससे अन्य वाहनों को परेशानी होती है। लेकिन आए दिन जाम लगने के बाद भी यातायात पुलिस ना तो अवैध दुकानें पर कोई कार्रवाई करती है और ना ही नियमों की धज्जियां उड़ती सरकारी बसें एवं ऑटो रिक्शा एवं टैक्सी चालकों पर अब देखना यह होगा कि लोगों को आखिर कब तक ऐसे ही टाटमिल चौराहे पर जाम का सामना करना पड़ता है। कभी यातायात पुलिस यहां ट्रैफिक दुरुस्त करने पर कार्य करेगी |