हमीरपुर ।चोरी के आरोप में शातिर मौदहा पुलिस की अभिरक्षा में था लेकिन बीती शाम तबीयत बिगड़ने के कारण सरकारी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया ।जहां दो कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी ।जिसके बावजूद भी शातिर वहां से भागने में कामयाब हो गया, जोकि मौदहा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है।फिलहाल पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कोतवाली मौदहा पहुंच कर दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर पुलिस अभिरक्षा से भागे अभियुक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी है।