श्रावस्ती :- प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि आगामी कजरी तीज पर्व पर जनपद में स्थित पाण्डव कालीन बाबा विभूति नाथ मंदिर के कपाट इस बार नही खुलेंगे।
कजरी तीज पर्व के दिन जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पर लाखों कांवरियों की भीड़ एकत्रित होती है जिससे लोगों में संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना बनी रहेगी। लोग अपने अपने घरों में रहकर ही भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा पाठ करें।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने आगामी मोहर्रम त्यौहार को लेकर भी लोगों से अपील करते हुए कहा है की लोग न तो ताजिया रखेंगे और न ही जुलूस निकालेंगे, साथ ही साथ गणेश चतुर्थी पर भी पुलिस अधीक्षक ने मूर्ति स्थापना व जुलूस न निकालने की लोगों से अपील की है।
रिपोर्ट पंकज मिश्रा