18 अक्तूबर 2020 से 24 अक्तूबर 2020 तक का सप्ताहिक राशिफल जानिए आचार्य पवन तिवारी से
•••••••••••••••••••••••••••••••••
मेष (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी महिला की वजह से संकट आ सकता है ! आपका आलस्य काम में रूकावट बनेगा ! मकान की मुरम्मत/साज सज्जा पर खर्च करने के आसार ! कोई समझौता होने वाला है तो वो आपके पक्ष में होता दिखाई नही दे रहा ! आखिरी क्षण में कोई प्लान टालना पड़ेगा ! अपने काम से मतलब रखे, बिना माँगे किसी को सलाह न दें ! सप्ताह के अंत में कहीं से शुभ समाचार मिलने के संकेत दिख रहे हैं !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो )
भलमनसाहत से काम नहीं बनेगा, गुस्सा दिखाने से काम बनेगा ! वाहन सावधानी से चलायें ! परिवार को समय दें ! जो नाराज़ है, उसे गिफ्ट देकर, माफी मांग कर मना लें ! व्यापारी वर्ग नये एग्रीमेंट ध्यान से साईन करें ! आप महिला हैं या पुरुष हर मामले में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है ! आप समझदारी से ही यह सप्ताह और आने वाला समय अपने लिए बेहतर बना सकते हैं !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
मिथुन ( क, की, कु, घ, ड., छ, के, को, हा )
भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, यह बात आपके लिए लिखी गई लग रही है, थोड़ी मेहनत ज्यादा फल मिल रहा है आपको ! नौकरी की तलाश समाप्त ! दिया पैसा/रूका पैसा मिलने के चाँस ! शुभ कामों पर खर्च ! नेता किसी बड़ी जिम्मेवारी के लिए तैयार रहें ! मान सम्मान में बड़ोतरी ! लॉकडाऊन के बाद का पहला अच्छा सप्ताह जिसका इँतजार आपको था !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
कर्क ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
शेयर बाज़ार/ जुआ/सट्टा से नुक्सान की संभावना ! जरूरत के समय उधार लेना पड़ेगा ! जो वादा किया था, उसको निभायें वर्ना नुक्सान होगा ! लव पार्टनर आपसे नाराज़ ! महिलायें सेहत का ध्यान रखें ! एक सलाह दिमाग का कहना माने ! पड़ोसियों की मदद करें ! हर बात को पैसे से न तोलें ! कोई पुरानी बात या मामला सामने आने पर नुक्सान कर सकता है ! भगवान पर भरोसा रखने व सकाराताकता से बुरा समय पता ही न चलेगा ! यह सप्ताह न लाभ वाला न हानि वाला ! आपके कर्म व सोच ही सप्ताह का नतीजा बता देंगे !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
सिंह ( म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे)
अपनों से तालमेल बनाए रखें ! दुश्मन आपके आसपास ही हैं ! तालमेल व सावधानी से बचाव होगा ! नौकरीपेशा कुछ मुश्किल में हैं ! व्यपारी वर्ग कुछ कुछ राहत महसूस करेगें ! युवा वर्ग भी राहत महसूस करता दिख रहा है ! इस सप्ताह के लिए खास सलाह कुछ जरूरी व आवश्यक काम जो पैंडिगं है अब कुछ दिनों के लिए टाल दें !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
कन्या ( टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो )
परिवारिक सदस्यों की राय से मसला हल हो जाएगा ! बच्चों से प्यार से पेश आएं ! किसी करीबी का शोक समाचार सुनने को मिल सकता है ! जहाँ जाना जरूरी है जरूर जाएं ! बिजली उपकरणों को बदलने का समय आ गया है ! किसी की जमानत या गारंटी न दें ! बेकार की बहस से बचें ! सप्ताह मिला जुला कहा जा सकता है !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
तुला ( रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते )
भाग्य साथ देगा, लेकिन मेहनत तो करनी पड़ेगी ! अंध-विश्वास को हावी न होने दें ! अपनो का साथ मिल रहा है ! ज़्यादा काम है आपके पास, ऐसा लग रहा है आप अपना काम दूसरों को दे रहे हैं ! शराब से परहेज़ और खान-पान का ध्यान रखे ! पढ़ाई करने वाले बच्चे पढ़ाई की तरफ ध्यान दें, इस सप्ताह पढ़ाई का रिजल्ट साधारण से भी कम आ रहा है !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
वृश्चिक (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू )
दिमाग की बजाय दिल की मानने से स्थिति लाभदायक ! कमाई ज्यादा खर्च कम ! माता से सहयोग या बड़ी उम्र की महिला की सहायता मिलेगी ! जमीन जायदाद संबंधी लाभ मिलता दिखाई दे रहा है ! पति-पत्नी सबंध पहले से बेहतर ! बच्चों के लिए खिलौने, किताबे या कपड़ो पर खर्च ! गहनों पर भी खर्च हो सकता है ! खुद की सेहत का ख्याल रखें !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
धनु ( ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे )
अदालती कामों में हारने की संभावना ! नेतायों से उनकी पार्टी के बड़े नेता नाखुश ! व्यापारीयों के लिए यह सप्ताह उत्तम ! प्रेमी ब्रेक-अप से बचे ! शेयर मार्कीट से नुक्सान ! जिस बात का आप इंतज़ार कर रहे थे, वो हो रही है आपके पक्ष में ! परिवार संग घूमने का प्रोग्राम फाईनल हो जाएगा ! सप्ताह ठीक ठाक कह सकते हैं (फिफ्टी फिफ्टी) कभी खुशी कभी गम !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
मकर ( भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी, र )
कोई पुरानी बात झगड़े का कारण बन सकती है, बहस से बचें ! व्यापार मे कोई नई साझेदारी लाभदायक हो सकती है ! समय के साथ स्वयं को बदले ! विधार्थी परीक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे ! जरूरतमंद की सहायता करें ! नौकरी की तलाश खत्म समझिए ! महिलायें जरा सावधान रहें, किसी की बातों में आकर नुक्सान न कर लें अपना ! हर वर्ग से यह सप्ताह धैर्य माँग रहा है, धैर्य रखना लाभदायक रहेगा सभी के लिए !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
कुम्भ ( गु, गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा )
जिस पर भरोसा किया, उसी से धोखा मिलेगा ! अपने पराये बन जायेगें ! जो सोच रखा है, उसी को करते जाएं ! लोगो की चिंता न करें ! परिवार की तरफ से परेशानी ! धन संबंधी दिक्कतों का सामना ! लोन मिल जायेगा ! पड़ोसी प्राब्लम क्रियेट कर सकते हैं ! यह सप्ताह ऐसा है कि आप खुद को अकेला महसूस करेगें पर सप्ताह का अंत एकदम से खुशियों के साथ होगा !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
मीन ( दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची )
स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिलेगें ! प्रेमियों को गिफ्ट मिल रहा है ! संयमित भाषा का प्रयोग करें, नाराज़गी न लें किसी की ! आपके काम की सराहना होगी ! व्यापार बड़ाने की कोशिशें कामयाब होंगी ! छोटे बच्चों को सेहत संबंधी परेशानी ! हार्डवर्क और समझदारी से आप हर तरह के हालात पर जीत प्राप्त कर लेगें ! यह सप्ताह आप हार्डवर्क को समर्पित कर सकते हैं !
•••••••••••••••••••••••••••••••••