रुपईडीहा(बहराइच)।प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार की सुबह थाना रुपईडीहा के रंजीत बोझा गांव में गोकसी की घटना की सूचना रुपईडीहा पुलिस को प्राप्त हुई थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आई।एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर गोवंश के अवशेष, खाल के साथ रंगे हाथ 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे 3 महिलाएं भी सामिल थी।रंजीत बोझा के रहने वाले मोहम्मद हनीफ पुत्र मोहम्मद मजीद, ने अपने ही घर में 3 से 4 साल का बछड़ा पाल रखा था और उसी मकान के अंदर ही गोकसी हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की उन्होंने बताया कि गोवंश अवशेष व कई उपकरण बरामद किए गए है। इसके अलावा कई थानों की पुलिस बुलाकर गोकशी करने वालों की छानबीन की जा रही है ।
रंजीत बोझा गांव में हुए गोकशी के मामले को सीओ नानपारा स्वयं से देख रहे हैं।पकड़े गए ब्यक्तियों ने 2 और लोगों के गोकसी में शामिल होने की बात कबूल की उनको भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान वसीम उर्फ कुन्नू पुत्र हनीफ,सूरज पुत्र नसीर,हनीफ पुत्र मजीद,मुन्नी पत्नी हनीफ,ताहिरा पत्नी राजू,बानो पत्नी अमीन,अमीन पुत्र सिप्पूल उर्फ साकिर हुसैन,काले पुत्र यासीन निवासी गढ़ रंजीतबोझा थाना रुपईडीहा जनपद बहराईच है।उपरोक्त ब्यक्तियों पर थाने में मु0अ0स0294/2020 धारा3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 201/120 बी/505(1)(b)/5050(1)(C) भादवि का अपराध पंजीकृत कर अभियुक्तगढ़ को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराईच रवाना कर दिया गया है।
रिपोर्ट- रईस अहमद