मसौली(बाराबंकी)-:- मसौली थाना क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची मसौली थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेजबर के निवासी मगरसेन के 23 वर्षीय पुत्र सूरज ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे की बताई जा रही है। कमरे का दरवाजा भी खुल था। फांसी लगाने वाला ब्यक्ति नीचे जमीन पर पड़ा था चेहरा स्टाल से लिपटा था। फांसी लगाने वाले युवक के पिता से पूरे मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मुझे कुछ मालूम नही है। लेकिन गग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल की कॉल डिटेल से पता लगाया जाए तो सब मालूम हो जाएगा।पुलिस ने सूचना पर पहुंचा कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट-:विकास चौहान