बीते 22 मार्च से लाॅकडाउन की जंजीरों में बंधे देश की तपस्या पर गृह मंत्रालय का एक आदेश पानी फेर सकता है। मंगलवार की देर शाम गृह मंत्रालय की ओर से लाॅकडाउन के दौरान व्यापारिक गतिविधियों की छूट के लिए एक नया आदेश जारी किया है। जारी नये दिशा निर्देश के मुताबिक अब मोबाइल प्रीपेड की दुकानों के साथ ही शैक्षणिक सामग्री की दुकाने ( बुक स्टाॅल ) और पंखे की दुकानें भी लाॅकडाउन के दौरान खुली रहेगी।
सरकार के इस दिशानिर्देश के बाद कई सवाल खड़े होने लगे है। जब नये शिक्षा सत्र चालू नहीं हुए है तो बुक स्टाॅल खोलने की क्या जरूरत थी। नये दिशा निर्देश प्रभावी होने के बाद लगभग सभी मोबाइल, बिजली की दुकानों के साथ ही बुक स्टाॅल खुलने की संभावना है। जिससे बड़ी संख्या में भीड जमा हो सकती है। इससे पहले भी सरकार ऐसे ऊलजुलूल फैसले लेकर अपनी किरकिरी करवा चुकी है।
इससे पहले 15 अप्रैल को जारी लाॅकडाउन 2 के दिशा निर्देश जारी करते वक्त 20 अप्रैल से ई काॅमर्स कंपनियों को व्यापार में छूट देने की बात कही गई थी, लेकिन देश के खुदरा व्यापारियों और विपक्षी दलों के कड़े विरोध के बाद सरकार को अपना यह फैसला संधोधित कर केवल आवश्यक वस्तुओं को बेचने की अनुमति दी गई।
पढ़े नये दिशा निर्देश – https://www.mha.gov.in/sites/default/files/MHA%20order%20dt%2015.04.2020%2C%20with%20Revised%20Consolidated%20Guidelines_compressed%20%283%29.pdf