जोधपुर : पाली एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड के राज्यमार्ग पर महाप्रबंधक किरण बाबू एवं परियोजना संचालक पी मुथू कुमार के मार्गदर्शन में मुख्य अधिशासी अभियंता संजय माथुर के तत्वाधान में सघन वृक्षारोपण की शुरुवात की इसके तहत जोधपुर पाली राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर छायादार, नीम के पौधे हजारों की संख्या में लगाए जा रहे है जिससे आने वाले समय में जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग दिखेगा हरा भरा, क्षेत्र की जानी मानी कंपनी खिमावत ट्रस्ट ने उठाया है बीड़ा। टोल प्रबंधक पवन कुमार गोठवाल ने बताया कि सड़क के दोनों किनारे पौधे रोपण करने के साथ उनका नियमित संरक्षण किया जाएगा,वहीं पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं,जिसकी पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी ट्रस्ट स्वंय करती है मौके पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग जोधपुर पाली हाईवे के सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने बताया की पर्यावरण प्रदूषण का पड़ता है स्वास्थ्य पर बुरा असर महाराष्ट्र के लातूर शहर की हालत पानी के अभाव में बिना हरियाली के पूरे शहर की हालत अस्त व्यस्त हो गई है। अगर कोई बच्चा आपके गांव में जन्म लेता है तो उनके घर वालों को पोधे लगाने के लिए अवश्य जागरूक करें कम से कम पांच पौधे उनके हांथों से अवश्य लगवाएं इस मौके पर खीमावत ट्रस्ट के प्रबंधक भूपेंद्र मेहता, जोगाराम देवासी, तथा खिमावत ट्रस्ट के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे,
- रिपोर्ट :- अय्याज अहमद