इकौना(श्रावस्ती) :- क्षेत्र के रमवापुर डाकाही में पुरानी रंजिस को लेकर विपक्षियों ने 7 वर्षीय मासूम को मारपीट कर घायल कर दिया था कि खून से लथपथ बच्ची को मां लेकर बैठी रही 3 घण्टे थाने पर।इसी बीच मौके कि घात लगाकर बैठा जंगली कुत्ता खून से लथपथ देख बच्ची पर झपटा ।हिंसक जानवरो का अड्डा बन चुका है इकौना थाना, कुत्ते बिल्ली गाय भैंस की भरमार।
तथा मुख्य गेट पर नही रहता है किसी सिपाही चौकीदार का पहरा जिसके चलते लगी रहती है
फरियादियों की भीड़। वही भूख प्यास से बेहाल फरयादी घंटो तक धूप में बैठ कर करते रहते इंतेजार और होते हैं हिंसक जानवरों के शिकार।
- रिपोर्टर-पंकज मिश्रा
 
					 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		