जीरापुर :- रविवार को समीप गांव मोड़ी के पास कन्टेनर ने बाइक सवार को मारी टक्कर प्राप्त जनकारी के अनुसार माचलपुर निवासी लालचंद पिता शिव लाल मालाकार अपनी पत्नी सन्तोष मालाकार व अपनी बहन काजल मालाकार को लेकर मोड़ी अपनी पत्नी का इलाज करने ले गया था जहा उधर से वापिस आने पर मोड़ी के समीप पेट्रोल पम्प के यह जीरापुर की ओर से तेज रफ्तार से जा रहा कन्टेनर ने बाईक को पीछे से जोर दार टक्कर मारी जिसमे मोटर साईकिल पर सवार तीनो के पैरों में चोट आई जिनको राहगीरो की मदद से जीरापुर के स्वास्थ्य केंद लाया गया जह उनका उपचार डॉक्टर गुप्ता ने किया लेकिन तीनो के लेफ्ट पैरो में गम्भीर चोट लगने से उन्हें रेफर किया गया जिनको परिजन राजिस्थान के झलावड जिला स्वस्थ केंद ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने एक्सरे करवाकर तीनो के पैर में फेक्चर बताया गया जहाँ लालचंद व काजल का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पैरो में रॉड डालने की बात परिजनों से कहीं व सन्तोष मालाकार के पेर व हाथ का उपचार किया गया तीनो को एकही साईट के पैरो की हड्डी टूट जाने से आप्रेशन किया गया
रिपोर्टर होकम मालवीय