आंध्र प्रदेश : भारी होगें अगले 48 घंटे, भारी बारिश के आसार

हैदराबाद। बाढ और बारिश की मार झेल रहे आंध्र प्रदेश में अगले 48 घंटे आफत भरे हो सकते है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार व्यक्त किये हैं। विभाग ने यहां मंगलवार को बुलेटिन जारी कहा कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तथा पुडुचेरी के यनम में विभिन्न जगहों पर 21 तथा 22 अक्टूबर को भारी बारिश आ सकती है।

बुलेटिन में आगामी दो दिनों में आंध्र प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी गोदावरी जिले, रायलसीमा के कुरनूल जिले तथा यनम के साथ-साथ तेलंगाना में भी अगले तीन दिनाें के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तथा रायलसीमा में आगामी चार दिनों, जबकि तेलंगाना में आगामी पांच दिनों के दौरान गरज के साथ आंधी-तूफान भी आ सकता है। तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम तथा रायलसीमा में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम तथा रायलसीमा में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय रहा है। इसी समय यहां तथा तेलंगाना के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हुयी है।

वार्ता

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...