सर्वोच्च न्यायालय का बड़ा फैसला, किसी को डराने के उद्देश्य से धारा 41 ए के तहत पुलिस नहीं भेज सकती नोटिस

आज सर्वोच्च न्यायालय ने एक अहम केस की सुनवाई करते हुए कहा कि पुलिस किसी भी व्यक्ति के खिलाफ डराने, धमकाने के उद्देश्य से धारा 41 ए सि.आर.पी.सी के तहत नोटिस नहीं भेज सकती।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने ROSHNI BISWAS vs. STATE OF WEST BENGAL [SLP(Crl) 4937/2020 ] मे दिल्ली पुलिस द्वारा धारा 41 ए सि.आर.पी.सी के तहत नोटिस पे रोक लगाते हुए ये अवलोकन किया। न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति को जो आज़ादी अनुच्छेद 19 (भारतीय संविधान) के तहत दी गई उसपे पुलिस अंकुश कम से कम लगाए। धारा 41 ए सि.आर.पी.सी के तहत नोटिस “रिज़नेबल” होना चाहिए। पुलिस डराने, धमकाने तथा तंग करने के उद्देश्य से ये कार्यवाही न करे।
नागरिकों के मूल अधिकारों कि सुरक्षा हेतु सरवोच्च न्यायालय ने ये आदेश दिया।

विश्लेषक- उज्ज्वल तिवारी ( LAW Student )

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...