श्रावस्ती :- जिलाधिकारी यशु रूस्तगी एवं पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने तहसील भिनगा के अन्तर्गत ईदगाह, पुरानी बाजार में स्थित बड़ी मस्जिद, भिनगी चैराहा स्थित मदरसा में अदा की जा रही नमाज का शुक्रवार को भ्रमण कर जायजा लिया और मस्जिदों में नमाज अदा करने आये व्यक्तियों से मिलकर उनको कोविड-19 के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार नियमों का पालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहें तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कंही भी जाएं मास्क जरूर लगाये। उन्होने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक धर्म स्थल के प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु रहित करने हेतु सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए एवं इन्फ्रारेड थर्मामीटर की भी व्यवस्था यथासम्भव की जाए।
जिन व्यक्तियों मे कोई लक्षण प्रदर्शित नही होगा, केवल उन्हें ही परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। सभी प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को फेस कवर,मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। जहां तक सम्भव हो, आने वाले व्यक्तियों को विभिन्न समूहों में विभाजित करते हुए परिसर में प्रवेश करने की व्यवस्था की जाए, जिससे कि अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो और संक्रमण का प्रसार न होने पाए, परिसरों के बाहर पार्किंग स्थलों पर भीड़ प्रबन्धन करते समय सोशल-डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करना होगा। लाइनों में सभी व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 6 फिट की शारीरिक दूरी पर रहेंगे। बैठने के स्थानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार व्यवस्थित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रार्थना सभाओं हेतु एक ही मैट,दरी के प्रयोग से बचा जाए। श्रद्धालुओं को अपने लिए अलग मैट,दरी,चादर आदि लानी चाहिए, जिसे वह अपने साथ वापस भी ले जा सकते हो। परिसर के भीतर शौचालयों, हाथ पैर धोने के स्थानों पर स्वच्छता हेतु विशेष उपाय करनें होंगे। प्रबन्धन द्वारा धार्मिक स्थलों की लगातार सफाई और कीटाणु रहित करने के उपाय करने होंगे, परिसर के फर्श को विशेष रूप से कई बार साफ करना होगा। आगन्तुक अपने फेस-कवर,मास्क,ग्लव्स आदि को सार्वजनिक स्थानों पर नही छोंडेंगे, यदि कही कोई ऐसी सामग्री रहती है, तो उनका उचित निपटान सुनिश्चित करना होगा।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मस्जिदों में ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी को भी देखा और सम्बन्धित को निर्देश दिया कि शासन के द्वारा जारी नियमों के अनुसार ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, तहसीलदार भिनगा राजकुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- अंकुर मिश्र