मधुबनी (बिहार):- लॉक डाउन की वजह से दूसरे शहरों में फंसे मजदूर को बिहार सरकार द्वारा बिहार वापस लाया गया और सभी मजदूरों को वो जिस जिले के रहने वाले थे उस जिले में उनके प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन प्रवासी मजदूरों को रखा गया। और बिहार सरकार द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में वालों के लिए रहने और खानेका इंतजाम किया गया। वही मधुबनी जिले के बाबू बाबूबरही थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक के पास कोरेंटिन सेंटर के प्रवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कियाl और कहा के यहां ना खाने की सुविधा है ना रहने की सुविधा है ना ही बिजली है हम लोगों को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है इससे अच्छा तो हम लोग जिस शहर में रह रहे थे वही ठीक थे भूखे रहते थे। लेकिन एक आस तो थी के हम अपने घर अपने बिहार जाएंगे। लेकिन बिहार आकर अपने ज़िला अपने प्रखंड में रहकर इतने बेबस और मजबूर हो जायेंगे के हम लोगों को अपने ज़िला अपने गांव में खाने पीने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ेगा तो हम लोग अभी घर नहीं लोटते।
रिपोर्टर – शादाब अख़्तर