विकास से कोसों दूर जलजमाव की समस्या से जूझ रहे वासी

मधुबनी :- ज़िला के हरलाखी विधानसभा के खिरहर गांव स्तिथ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पास सड़क पर लगे घुटने भर पानी को लेकर ग्रामीण ने किया। विरोध प्रदर्शन दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर व स्थानीय प्रसाशन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन और नारेबाजी की वहीं खिरहर निवासी सोनू कुमार साह ने बताया।

की यह सड़क बासोपट्टी और बेनीपट्टी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। जिसकी हालत 4 साल से ऐसी है। की खिरहर बैंक के पास जलजमाव लगातार बारिश के दिनों में बन जाती है।

उन्होंने यह भी बताया की ग्रामीणों द्वारा कई बार दमकल लगा कर जल निकासी करवाया गया है। इस की शिकायत हमलोग स्थानीय विधायक वार्ड सदस्य,मुखिया व प्रसाशन कितने बार किये है। लेकिन समस्या जस की तस बनी है।

रिपोर्ट – शादाब अख़्तर

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...