मधुबनी :- ज़िला के हरलाखी विधानसभा के खिरहर गांव स्तिथ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पास सड़क पर लगे घुटने भर पानी को लेकर ग्रामीण ने किया। विरोध प्रदर्शन दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर व स्थानीय प्रसाशन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन और नारेबाजी की वहीं खिरहर निवासी सोनू कुमार साह ने बताया।
की यह सड़क बासोपट्टी और बेनीपट्टी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। जिसकी हालत 4 साल से ऐसी है। की खिरहर बैंक के पास जलजमाव लगातार बारिश के दिनों में बन जाती है।
उन्होंने यह भी बताया की ग्रामीणों द्वारा कई बार दमकल लगा कर जल निकासी करवाया गया है। इस की शिकायत हमलोग स्थानीय विधायक वार्ड सदस्य,मुखिया व प्रसाशन कितने बार किये है। लेकिन समस्या जस की तस बनी है।
रिपोर्ट – शादाब अख़्तर