रमजान के मौके पर आनन फानन में देर रात गैर जरूरी सामान के दुकानों को खेलने के गृह मंत्रालय के आदेश को दिल्ली में लागू किया जायेगा। दिल्ली सरकार के मुताबिक जो क्षेत्र हाॅट-स्पाॅट के बाहर है, वहाँ पर गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जायेगी। जिन इलाकों में दुकाने खोलने की अनुमति मिलेगी, वहाँ पर सभी दुकानदारों को सख्ती के साथ सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
हालांकि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भी आज दिल्ली में आवश्यक वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य दुकानदारों ने बंदी रखी। दुकानदारों ने केंद्र सरकार से सरकारी आदेश में स्पष्टता की मांग की है। गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति दे दी थी। इस आदेश के अनुसार बाजारों और शाॅपिंग काॅम्पेक्स के अलावा सभी दुकानों को खोलने की अनुमति प्राप्त होगी।
गौरतलब है कि देश में इस वक्त कोरोना के 26153 मामले है। जबकि दिल्ली में कुल 2514 कोरोना के मरीज है। वहीं देशभर में मरने वालों की संख्या 800 का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करने वाली है। ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर किस दबाव के चलते सरकार को शुक्रवार रात आनन फानन में यह फैसला लेना पड़ा।