जोधपुर।। शेरगढ़। गौ सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभान वाला संगठन श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स सेवाभावी कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वहीं अंतरराष्ट्रीय ओम बन्ना टाइगर फोर्स कुवैत के कार्यकर्ताओं ने सात समंदर पार अपने देश में गौ माता के लिए जो एक्सीडेंट में घायल गाय जिनके पैर टूट जाते हैं उनके इलाज के लिए जोधपुर के मंडोर स्थित पन्नालाल गौशाला में ₹24,000 हजार का सहयोग भेजा।संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष माधु सिंह ऊदट ने बताया कि जो साथी विदेश में रहते हैं उनके हृदय में हिंदुस्तान के प्रति जो देश भक्ति की भावना है उसका अंदाजा हम नहीं लगा सकते वह हमेशा प्रत्येक मुहिम में प्रत्येक मुद्दे में जब भी कहीं सहयोग की जरूरत रहती हैं तो सबसे ज्यादा सहयोग विदेशों में रहने वाले साथियों की तरफ से आता है।इस सहयोग में अंतर्राष्ट्रीय कुवैत कोषाध्यक्ष अर्जुनसिंह, हिंदू सिंह बेलवा, बाबूराम खिरजा, प्रेम सिंह बापिणी ,गोपालसिंह केतु, जीतू सिंह गवालानाडा ,महावीर सिंह बेरू, मालम सिंह खिरजा, नेपाल सिंह हिगानिया ,जसवंत सिंह, सुमेर सिंह खिरजा सहित युवाओं ने गौ सेवा हेतु कुवैत से गौ सेवा में सहयोग भेजा। गौशाला समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने इन सभी का आभार व्यक्त किया।
राजेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट