राजस्थान : बीएसएफ के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी जासूस, खुफिया एजेंसियां कर रही है पूछताछ

जोधपुर(राजस्थान): पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आई एस आई भारत में कराने जासूसी से बाज नहीं आ रहा। हीरोइन बा नकली नोटों का लालच देकर वह अपना जासूसी नेटवर्क फैला रहा है। खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार देर रात बाड़मेर के सीमावर्ती बीजराड़ थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्त में लिया है। एजेंसियों ने बताया के युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि युवक को गिरफ्तार कर जयपुर भेज दिया गया है अब वहां सभी एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। आपको बता दें कि दो माह पूर्व ही बाड़मेर में बड़ी मात्रा में नकली नोट के अलावा हेरोइन की बरामदगी होने के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस जासूस के तार भी उन्हीं लोगों से जुड़े है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस ने कल देर रात बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्र के निवासी रोशनदीन को गिरफ्तार किया। कुछ दिन से वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। बॉर्डर के निकट भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़क परियोजना में रोशनदीन जेसीबी चलाता है। ऐसे में उसका सीमा क्षेत्र में रोजाना आना जाना होता था। रोशनदीन की पाकिस्तान में रिश्तेदारी भी है और उनसे मिलने के नाम पर वह कई बार पाकिस्तान जाकर आ चुका है। पाकिस्तान यात्रा के दौरान आईएसआई ने उसे अपने झांसे में ले लिया और जासूसी के लिए तैयार कर लिया। माना जाता है कि रोशनदीन ने सीमा क्षेत्र व सामरिक गतिविधियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान भेजी है। अब जयपुर में उससे गहन पूछताछ में पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...