उदयपुरा :- शिविर में शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कई शिकायतकर्ता यहां पहुंचे। शिविर में फरियादियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक मीटर की दूरी पर बैठाया गया।भू माफियाओं अवैध कब्जे आदि।
समस्याओं से पीडि़त लोगों की शिकायत थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा और तहसीलदार अवधेश यादव ने बारी-बारी से सुनीं।और कुछ प्रकरणों को त्वरित हल किया गया।एक प्रकरण जमीन की नपती संबंधी और एक प्रकरण मकान के अवैध निर्माण संबंधी आया जिसमें पटवारी को जांच के आदेश दिए गए।
रिपोर्ट आशीष रजक