जबलपुर(मध्य प्रदेश):- थाना हनुमानताल में दिनांक 13-07-2020 की रात्रि लगभग 10-30 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक युवक जिसकी उम्र लगभग 24-25 वर्ष है, नीले आसमानी रंग की फुलशर्ट, स्लेटी कलर का लोवर पहने है कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के पास खम्बे के नीचे हाथ में कट्टा लिये कोई अपराध करने की फिराक में खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गइ्र्र, कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के पास मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रफिया उर्फ रफी अहमद अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी गाजीनगर दस नल के पास गली नम्बर 3 गोहलपुर का रहने वाला बताया, रफिया के हाथ जो शर्ट के पीछे छुपाया था में एक देशी कट्टा रखे मिला, चैक करने पर जिसमे एक कारतूस लोड मिला, कटट्ा मय कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी रफिया उर्फ रफी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर देशी कट्टा एवं कारतूस के कहां एवं किससे प्राप्त किया है के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है पकडा गया आरोपी रफिया उर्फ रफी शातिर अपराध प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्ध अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट मारपीट आदि के लगभग डेढ दर्जन अपराध थाना गोहलपुर, हनुमानताल एवं अधारताल तथा लार्डगंज मे पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है वर्तमान में थाना अधारताल के तीन तथा हनुमानताल के 2 प्रकरणों में फरार चल रहा था, पतासाजी पर थाना गोहलपुर एवं थाना लार्डगंज में 1-1 गैर म्यादी वारंट भी लंबित होना पाया गया है, उपरोक्त लंबित वारंटों एवं गैर म्यादी वारंटो में भी विधिवत गिरफ्तार कर रफिया उर्फ रफी को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
- रिपोर्ट :- राजू मालवीय