हापुड़ :- सैनी महासभा के नगर उपाध्यक्ष युवा एवं कर्मठ रिँकू सैनी चुने गए मौहल्ला शिवचरनपुरा व सैनी पँचायती धर्मशाला के प्रधान
मौहल्ला शिवचरनपुरा निवासी हमारे युवा साथी रिँकू सैनी को आज मौहल्ला शिवचरनपुरा निवासियों ने अपना प्रधान चुना रिँकू सैनी को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया।
इस अवसर पर सुनील सैनी को उपप्रधान, अमित सैनी को कोषाध्यक्ष,अजय सैनी को कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सैनी को कार्यकारिणी सदस्य, नितिन सैनी को कार्यकारिणी सदस्य, महेंद्र सैनी को कार्यकारिणी सदस्य, प्रदीप सैनी को कार्यकारिणी सदस्य, मोहन सैनी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया सभी विजय साथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं व हार्दिक बधाइयां।
रिपोर्ट अतुल त्यागी