रायसेन :- जिले के सिलवानी स्वास्थ केंद्र के फार्मासिस्ट के संपर्क में आये थे ये सभी लोग।
फार्मासिस्ट के पॉजिटिव आने के बाद लिये गये थे इन सभी के लिए गए थे सेम्पल। बहीं सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र के 3 डॉक्टर और 20 कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी।
जिले में अभी तक कोरोना के मरीजो की संख्या हुई 85 ।बहीं 5 लोगो की मौत हो चुकी है । और 70 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है । आज मुख्य जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सहित 13 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली गई हैं ।
विगत 5 दिन पहले सिलवानी में एक बुजुर्ग आया था पोजेटिव और इलाज के दौरान मौत हो गई हैं । बही तहसील सिलवानी में कोरोना पोजेटिव की संख्या हुई पांच । सभी को कोविड सेंटर में रखा गया हैं ।
रिपोर्ट राकेश मालवीय