पश्चिम बंगाल :- शनिवार सुबह सालानपुर तृणमूल कांग्रेस और हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति ने संयुक्त रुप से रूपनारायणपुर स्तिथ तृणमूल कांग्रेस कार्यलय में संवाददाता सम्मेलन किया गया।
सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान ने बताया की हिंदुस्तान केबल्स फैक्ट्री के बंद होने के बाद से एचसीएल द्वारा डाकघर कार्यालय को क्षेत्र से बाहर स्थान्तरित करने की योजना बना रही थी।
जिसके बिरुद्ध बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय और सालानपुर तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से एचसीएल पुनर्वास समिति 2016 से लड़ रही है। जिसमे अब एचसीएल अधिकारियों की टीम ने देशबंधु पार्क में के समीप स्थान्तरित करने का फेशला किया है।
सालानपुर क्षेत्र में कोई कोरोना संक्रमित नहीं है इसलिये सालनपुर ब्लॉक के सभी बाजारों के समय को बदल कर सुबह 8 से रात 8 बजे तक कर दिया गया है। दुकानदारों और ग्राहकों को सरकारी दिशा निर्देश का पालन करना आवश्यक है।
एचसीएल पूर्णवश कमेटी के अध्यक्ष सुभाष महाजन ने कहा कि बाराबनी विधायक और सालानपुर तृणमूल कांग्रेस के सहियोग से हमे सफलता मिली है।
आम लोगो की सुविधा के लिए डाकघर हिंदुस्तान केबल्स के क्षेत्र मैं ही केवल अपने स्थान से 500 मीटर की दूरी पर स्थान्तरित किया जा रहा है।
इस सफलता के सभी को सभी धन्यवाद देता हूं।
रिपोर्ट राहुल तिवारी