बरेली :- एस.डी.एम. बृजेंद्र रावत ने लिया बड़ा फैसला ,7 दिन बरेली शहर होगा टोटल लॉक डाउन।
एसडीएम बृजेंद्र रावत,एसडीओपी अशोक घनघोरिया,बरेली तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर।
लगातार रायसेन जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है। रायसेन जिले की बरेली तहसील में दो प्राइवेट डॉक्टरों की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बरेली शहर में हड़कंप मच गया। एसडीएम विजेंद्र रावत ने बताया कि।
27 जुलाई से संपूर्ण बरेली मैं टोटल लॉक डाउन रहेगा।आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल,पेट्रोल पंप,दूध और अति आवश्यक सेवाएं निरंतर चालू रहेगी।
रिपोर्ट आशीष रजक