सौशलडिस्टेंसिग के साथ मंसूरी समाज में शादी समारोह संपन्न – NewsKranti

सौशलडिस्टेंसिग के साथ मंसूरी समाज में शादी समारोह संपन्न

admin
By
admin
1 Min Read

उदयपुर :- मल्लातलाई स्थिति अंजुमन फलाहुल मंसूर (मंसूरी जमातखाना) भवन मे सरकार द्वारा तय नियमावली का पालन करते हुए मौलाना हाजी जुल्करनैन साहब ने दुल्हा आकिब मंसूरी दुल्हन बुशरा मंसूरी का निकाह (शादी) सौशलडिस्टेंसिग के साथ पढाया।

प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी ने बताया शादी (निकाह) मे कोरोना महामारी के सभी नियमों कि पालना करते हुए मेहमानों के खाने कि वयवस्था डिस्टेसिंग के अनुसार रखीं गई। सभी के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई।

इस मौके पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज उदयपुर के जिलाध्यक्ष अख्तर हुसैन मंसूरी ,अंजुमन फलाहुल मंसूर सौसायटी उदयपुर के अध्यक्ष मो. युसूफ मंसूरी ,हाजी शौकत हुसैन मंसूरी ,पुर्व अल्पसंख्यक अधिकारी मो. इशाक मंसूरी ने दुल्हा- दुल्हन को दुआओं से नवाजा ओर इस तरह से शादी समारोह आयोजित करनें।

- Advertisement -

के लिए दुल्हन के वालीद मो. युनुस मंसूरी की इस सकारात्मक पहल को सराहा हाजी शौकत हुसैन मंसूरी ने कहा कि इस तरह से सौशलडिस्टेंसिग कि पालना किएं जाने से हमें कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने मे सरकार को मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुबारिक मंसूरी ने मंसूरी समाज उदयपुर को बधाई दी।

रिपोर्ट इदरीस मंसूरी

Share This Article