राजगढ़ मध्य प्रदेश :- 05 माह से थे फरार पुलिस ने किया गिरफ्तार दिनांक 01/01/2020 को साहिब बन्दगी अस्पताल से प्राप्त तहरीर जहर पीकर नाबालिक बालिका निवासी कड़िया के भर्ती होने की सूचना पर थाना बोड़ा से उनि प्रवीण जाट तत्काल अस्पताल पहुँचे नाबालिक बालिका से जहर पीने का कारण पूछा एवं कथन लेख किये जिसने अपने कथनो में गांब के कुंदन पिता जमना सांसी उम्र 38 बर्ष एवं शुभम पिता कुंदन सांसी 19 बर्ष सर्ब नि कड़िया द्वारा उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देना एवं 50 हजार रु की मांग करना व पैसा नही देने पर वीडियो बायरल कर बदनाम कर देना बताया, फरियादिया के कथनों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बोडा पर अप क्र 04 /2020 धारा 384, 354 (ग), 34 भादवि एवं 11/12 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्व किया जाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए एवं आरोपियों पर ₹3000- 3000 का इनाम घोषित किया गया जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बोडा कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।।
दिनांक 14/05/2020 को आरोपी कुंदन पिता जमुना सासी 38 साल एवं शुभम पिता कुन्दन सांसी निवासी कड़िया को बमुश्किल कड़ी मशक्कत से तलाश कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना बोड़ा प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल राठौर, उनि प्रवीण जाट, प्रआर भबर सिंह ,आर 642 रामनारायण, आरक्षक 799 श्यामलाल,म.आर438 नीतू जायसवाल,म आर 400दीक्षा, आर 833अजय शर्मा, आर183 इरफानुल्ला खान की मुख्य भूमिका रही।।
रिपोर्ट :- होकम मालवीय