मध्य प्रदेश :- नेशनल हाईवे 46 पर लालपुरा गांव की घटना, गाड़ी अचानक संतुलित से बाहर हो गयी और पलटी खा गयी, मृतक का नाम आलिया खान उम्र 28 साल निवासी आजमगढ़ यूपी घायलों में अमरीन खान, फारिया खान, रशीद खान, जो 6 माह की बच्ची है घायल हो गयी है इन सभी को
एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पुहंचाआ
घायलों का बीनागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद में 3 लोगों को गुना रेपर किया गया , गाड़ी कृमांक MH02,EG1701
रिपोर्ट :- इदरीस मंसूरी