राजगढ़ :- कोविड-19 पूर्व में कोरोना से संक्रमित मरीज की संख्या 197 थी परंतु जिला मुख्यालय पर एक बार फिर से रिटर्न कोराना की एंट्री हुई है। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के पास फलोदी कॉलोनी में दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
अब कुल संख्या 199 पर पहुंची थी परंतु एक बार फिर ब्यावरा के गुना नाके से एक पॉजिटिव केस मिला है जोकि राजगढ़ मैं एक्सिस बैंक में *कार्यरत है। जिससे कोरोना ने डबल सेंचुरी की है अब टोटल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 200 हो चुकी है।
एक बार फिर एक ही बात दोहराएंगे, सुरक्षित रहिए सावधान रहिए, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अति आवश्यक कार्य होने पर मास्क पहनकर बाहर निकलिए, सामाजिक दूरी से परहेज करें। सतर्क सावधान।
रिपोर्ट कमल चौहान