राजगढ़(माचलपुर):- आज जहा कोरोना महामारी की चपेट में राजगढ़ जिले के माचलपुर से 3 मरीज़ पोजेटिव आ चुके है ,और नगर के पोजेटिव संकृमित क्षेत्रों को सील करने के बाद भी नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में खुले आम शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, 50 से 70 बच्चे बच्चीयों को एक जगह बिठा कर बिना सोशल डिस्टेंस के और बिना मास्क दिया जा रहा है प्रशिक्षण स्थानीय प्रशासन अधिकारी मौन आखिर स्थनी प्रशानिक अधिकारीयो को सब पता होने के बाद भी क्यो चुप बैठे है यह सोचने वाली बात है जबकि आज नगर माचलपुर में जिस महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है उसकी पुत्री भी उन्ही बच्चो के बीच बैठी हुई है ।
ब्यूरो रिपोर्ट