ग्राम पंचायत अंतर्गत कल्याणेश्वरी लेफ्ट बैंक क्षेत्र में शहीद दिवस मनाया गया

पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- 21 जुलाई मंगलवार सुबह देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत कल्याणेश्वरी के लेफ्ट बैंक मोर बूथ संख्या 50 में राज्य सरकार की दिशा निर्देश का पालन करते हुए।

सामाजिक दूरी बना कर शहीद दिवस पर लेफ्ट बैंक कॉलोनी राजीव गांधी स्मृति मंच के सामने शहीद वेदी पर माल्याअर्पण किया गया, पार्टी के झंडे फहराए गए और शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर बिल्टू साव, विजय सिंह, भोला साव, अरविंद बाल्मीकि, गोपी राम, अशरफ खान, देवव्रत मुखर्जी और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...