पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- 21 जुलाई मंगलवार सुबह देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत कल्याणेश्वरी के लेफ्ट बैंक मोर बूथ संख्या 50 में राज्य सरकार की दिशा निर्देश का पालन करते हुए।
सामाजिक दूरी बना कर शहीद दिवस पर लेफ्ट बैंक कॉलोनी राजीव गांधी स्मृति मंच के सामने शहीद वेदी पर माल्याअर्पण किया गया, पार्टी के झंडे फहराए गए और शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर बिल्टू साव, विजय सिंह, भोला साव, अरविंद बाल्मीकि, गोपी राम, अशरफ खान, देवव्रत मुखर्जी और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राहुल तिवारी