गुना (मध्यप्रदेश) :- गुना जिले के कुंभराज मैं आज रात 10:00 बजे पेट्रोल पंप के सामने एक इंडिगो कार MP54 C 0821 एवं मोटरसाइकिल MP08 MN 4139 की जबरदस्त हुई भिड़ंत कार चालक हुआ फरार जिसमें मोटरसाइकिल सवार 3 लोग हुए घायल एक गंभीर जिनको 108 एंबुलेंस की सहायता से कुंभराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद गुना रेफर किया गया। तीनों की हालत गंभीर कमलेश उम्र 35 साल रामबरन उम्र 27 साल रामबाबू उम्र 35 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी कुंभराज के बताए जा रहे हैं।
- रिपोर्ट :- इदरीस मंसूरी