अनूपपुर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के अहंकार को बर्दाश्त नहीं करेगी।
चौहान ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के फुनगा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के अहंकार को बर्दाश्त नहीं करेगी।
शिवराज ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के किसी बेटे को अपमान करने का हक नहीं है।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरवाने का मैंने फैसला किया, ताकि ये भी डॉक्टर, इंजीनियर बनकर अपने सपने को साकार कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार है, जो विकास के नये आयाम गढ़ रही है और एक तरफ कमलनाथ सरकार थी, जिसने विकास करना तो दूर, जनकल्याणकारी योजनाओं को ही बंद कर दिया था।