राजगढ़(फुलखेड़ी):- गौरतलब है कि किसानों की हर प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए शिवराज सरकार लगातार प्रयासरत है तथा अत्यधिक बारिश होने के कारण फसलों को भी काफी क्षति हुई है इन्हीं सभी बातों को लेकर शिवराज सरकार हर सार्थक प्रयास के माध्यम से किसानों को निजात दिलाने के लिए उनके साथ लगातार कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान कर रही है परंतु माजरा थोड़ा उल्टा चल रहा है करते हैं सीधी बात तो पढ़िए कलम से लिखी हुई एक और छोटी सी कहानी, गौरतलब है कि कलेक्टर महोदय द्वारा आदेश दिए गए थे कि 30 अगस्त 2020 रविवार को फसल बीमा के पंजीयन कराने हेतु समस्त बैंक शाखाएं खोली जाएंगी, विषय सीधा सा है राजगढ़ जिले में वर्ष 2020 -21 के लिए खरीफ फसल के अंतर्गत बोई गई फसलों का बीमा कार्य करवाना जाना अति आवश्यक है।रविवार को कृषकों का फसल बीमा संबंधित कार्य करने हेतु बैंक की सभी शाखाओं को खुला रखा जाने का आदेश पूर्व में दे दिया है चुका है परंतु कलेक्टर साहब की नाक के नीचे ही स्थित एसबीआई शाखा फूल खेड़ी के ब्रांच मैनेजर पांच 5-5 किलो के ताले जड़ कर रविवार अवकाश का लुफ्त उठा रहे हैं, सोचने वाली बात यह है कि एसबीआई शाखा फूल खेड़ी के ब्रांच मैनेजर को लगता है उन्हें किसी ने सूचना इत्तला नहीं दी है वरना वहां तो बैंक को खोल कर रखते लगता है मैनेजर साहब कलेक्टर साहब के आदेश को नजरअंदाज करते नजर आए हैं इसीलिए समस्त बैंक शाखाएं आज दिनांक रविवार को खुली है परंतु एसबीआई शाखा फुल खेड़ी ताला जड़कर पिकनिक मनाने गए हैं अब सोचिए किसानों को इससे अच्छी सौगात और कुछ नहीं मिल सकती है शिवराज सरकार के राज्य में बैंक के अधिकारी कलेक्टर महोदय के आदेश को ताक पर रखकर सो रहे हैं।
रिपोर्टर:- हरपाल सिंह परमार