फर्जी अधयापकों का भंडाफोड़

admin
By
admin
1 Min Read

श्रावस्ती  :-  श्रावस्ती में फर्जी अधयापकों का भंडाफोड़। श्रावस्ती शिक्षा विभाग ने कसी कमर।अनामिका शुक्ला केस के चलते प्रदेश भर के अध्यापकों की कुंडली खंगालने लगा शिक्षा विभाग। श्रावस्ती में आधा दर्जन शिक्षकों पर गिरी गाज। रिकवरी का नोटिस हुआ जारी। कुछ दिन पहले भी 6 अध्यापक फर्जी पकड़े गए थे। सभी शिक्षकों से एक करोड़ सैंतीस लाख रुपये की होगी रिकवरी। 20 जून तक रुपये जमा करने के आदेश।

रिकवरी शिक्षको के नाम

मनोज कुमार एटा 83हजार 650
रामकुमार फिरोजाबाद13लाख 67हजार750।
शोभनाथ संतकबीरनगर33लाख25हजार 228।
राजीव उपाध्यआय गोरखपुर33लाख 46हजार 728। कन्हइया सिंह बलरामपुर32लाख 70हजार 463। अजीत शुक्ला बहराइच 19लाख 17हजार 426।रुपये की होगी रिकवरी।

  • रिपोर्ट :- अंकुर मिश्र श्रावस्ती
Share This Article