रुपईडीहा(बहराइच) :- दिनांक 17.07.2020 को अतीकुन निशां पुत्री नूर मोहम्मद पत्नी अब्दुल रहमान निवासी मधुबन थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 273/2020 धारा 494/506 भादवि0 व ¾ डीपीएक्ट, ¾ मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारो की सुरक्षा) अधिनियम 2019 बनाम अब्दुल रहमान आदि 02 नफर के पंजीकृत किया गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कि अभियुक्त नेपाल भागने के फिराक में है कि सूचना पर हमलोग रेलवे स्टेशन मोड कस्बा रुपईडीहा के पास से समय करीब 12.45 बजे पुलिस में लेते हुए उपरोक्त अपराध का वोध कराया गया तदोपरान्त विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र हकीम निवासी किंघरियानपुरवा गा0वि0स0 पुरैनी वार्ड नं0 7 थाना बडा प्रहरी नेपालगंज जिला बांके राष्ट्र नेपाल हाल पता मधुबन थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी टीम का विवरणः- 1. उ0नि0 श्री उपेन्द्र कुमार सिंह 2. आरक्षी श्याम विहारी चौहान थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
रिपोर्टर – रईस अहमद